लंदन, 18 जून । रविवार को द ओवल मैदान पर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 338 रन बनाए।
भारत को मैच जीतने के लिए 298 गेंदों में 6.82 प्रति ओवर की औसत से 339 रन चाहिए।
मोहम्मद हफीज (57 रन) और इमाद वसीम (25) नाबाद रहे । फखर जमां ने 106 गेंदों पर, 12 चौके, 3 छक्के लगाकर 114 रन बनाए। उन्होंने 92 गेंदों में करियर का पहला शतक भी बनाया।
Indian fans during the ICC Champions Trophy Final match between India and Pakistan at Kennington Oval in London on June 18, 2017. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)
जसप्रीत बुमराह ने फखर को चौथे ओवर की पहली गेंद पर आउट कर दिया था, लेकिन नोबॉल के कारण फखर ने इसका पूरा फायदा उठाया। अजहर अली ने 6 चौके, 1 छक्का लगाकर 71 गेंदों में 59 रन बनाए और रनआउट होगए। उन्होंने फखर के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े, वहीं फखर ने दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम के साथ 72 रनों की साझेदारी की। बाबर आजम ने 46 रन बनाए।
फखर जमां और अजहर अली की जोड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान टीम की बेहतरीन शुरुआत की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में लगातार तीसरी 50 रन या इससे अधिक की पारी खेली।
फखर ने 60 गेंदों पर सात चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। मैच में बाद में उन्होंने 92 गेंदों पर 12 चौके, दो छक्के लगाकर अपना शतक भी पूरा किया। फखर के वनडे करियर का यह पहला शतक है। जमां अाखिरकार 114 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर पवेलियन लौट गए।
Follow @JansamacharNews