भारत ने 6 साल के लिए बुद्धवार को विश्व बैंक के साथ 250 मिलियन अमरीकी डॉलर के आईबीआरडी ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। परियोजना 31 मार्च, 2023 तक समाप्त होगी।
भारत की ओर से समझौते पर आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव समीर कुमार खरे और विश्व बैंक की ओर से विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर श्री जुनैद कमाल अहमद ने नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए।
परियोजना का उद्देश्य कौशल विकास के लिए संस्थागत तंत्र को बढ़ावा देना और कार्यबल की गुणवत्तापूर्ण और बाजार अनुकूल प्रशिक्षण तक पहुंच बढ़ाना है।
परियोजना के प्रमुख क्षेत्रों में योजना, वितरण और उच्च गुणवत्ता वाले बाजार अनुकूल प्रशिक्षण; कौशल विकास कार्यक्रमों की बेहतर गुणवत्ता और बाजार संबंधी महत्व; महिला प्रशिक्षुओं और अन्य उपेक्षित समूहों की कौशल प्रशिक्षण तक बेहतर पहुंच और उसे पूरा कराना तथा निजी-सार्वजनिक भागीदारी के जरिए कौशल प्रशिक्षण के विस्तार की निगरानी के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तरों पर संस्थानों को मजबूती प्रदान करना है।
Follow @JansamacharNews