न्यूयार्क, 9 नवंबर । भारतीय अमेरिकियों ने संसदीय राजनीति में एक पहचान बनाई है। इनमें से एक को सीनेट में निर्वाचित होने में सफलता मिली है जबाकि चार अन्य प्रतिनिधि सभा के लिए चुने गए हैं।
कमला हैरिस कैलिफोर्निया से डेमोक्रेटिक पार्टी की लोरेटा सांचेज को हराकर सीनेट में पहुंचीं।
वाशिंगटन से प्रमिला जयपाल, राजा कृष्णमूर्ति इलिनोइस से और रो खन्ना कैलिफोर्निया से प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। इनके अलावा एमी बेरा कैलिफोर्निया से प्रतिनिधि सभा के लिए फिर चुने गए हैं।
फोटो आईएएनएस : न्यू जर्सी में भारतीय अमरीकन मतदाता वोट डालने के लिए कतार में
धर्म से हिंदू तुलसी गाबार्ड जो भारतीय मूल की नहीं हैं, वह भी हवाई से प्रतिनिधि सभा के लिए दोबारा चुनी गई हैं।
ये सभी डेमोक्रेट हैं और इनकी उम्र 35 से 52 वर्ष के बीच है और ये नेताओं के उभरते वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं।
ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडियन ओरिजिन के अध्यक्ष थॉमस अब्राहम ने आईएएनएस से कहा कि प्रतिनिधि सभा की कई सीटों के साथ सीनेट की सीट की जीत ने समुदाय को एक तरह से कहें तो राजनीतिक सहभागिता के लक्ष्य तक पहुंचा दिया है।
यह भारत और अमेरिका को एक व्यापार, निवेश, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सैन्य सहयोग और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दूसरे के करीब लाने में भी मददगार है।
कमला हैरिस की जीत महत्वपूर्ण इस वजह से है कि सीनेटर का चुनाव राज्य के सभी मतदाता करते हैं और 1.8 करोड़ आबादी के साथ कैलिफोर्निया सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है।
52 वर्षीया हैरिस की पारिवारिक जड़ें चेन्नई से जुड़ी हैं। वह पेशे से वकील हैं और वर्ष 2010 और 2014 में दो बार अटार्नी जनरल निर्वाचित हुई हैं।
— आईएएनएस
Follow @JansamacharNews