Terror

भारतीय सेना ने आतंकवादियों के चार शिविरों को नष्ट कर दिया

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan occupied Kashmir) में कई आतंकवादियों को मार गिराया और आतंकवादी शिविरों ( terror launchpads) को नष्ट कर दिया ।

भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों (terrorists) के कम से कम चार शिविरों ( terror launchpads) को नष्ट कर दिया गया है।

अधिकृत जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की इस कार्रवाई में लगभग 10 आतंकवादी (Terrorists) और 10 पाक सैनिक मारे गए हैं।

भारत ने यह कार्रवाई शनिवार रात जम्मू और कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा नागरिकों पर की गई बेतरतीब और अकारण गोलीबारी के जवाब में की है।

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Army Chief General Bipin Rawat ) ने नई दिल्‍ली में संवाददाताओं को बताया कि पिछले महीने पाकिस्‍तान ने विभिन्‍न सेक्‍टरों में आतंकवादियों(Terrorists)  की घुसपैठ कराने का प्रयास किया था।

सेना प्रमुख  (Army Chief ) ने कहा कि अनुच्‍छेद 370 के हटने के बाद सेना को सीमापार से लगातार आतंकवादियों की घुसपैठ करने के प्रयास की सूचनाएं मिल रही हैं।

उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में हालात धीरे-धीरे सामान्‍य हो रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान घाटी में शांति भंग करने का प्रयास कर रहा है।