प्रवासी भारतीय (Indian Diaspora) धारा 370 (Article 370 ) पर विश्व को सही जानकारी से अवगत कराएं।
यह अपील करते हुए उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने 5 सितंबर, 2019 को प्रवासी भारतीय समुदाय से कहा कि वे अपने प्रवास के देशों में जम्मू कश्मीर के बारे में वहाँ के लोगों को सही जानकारी से अवगत कराएं।
उन्होंने प्रवासी भारतीयों ( Indian Diaspora) से यह भी अनुरोध किया कि पश्चिमी मीडिया के एक वर्ग द्वारा फैलाये जा रहे भ्रामक प्रचार के विरुद्ध कारगर जागरूकता अभियान चलाएँ।
वे आज अपने निवास पर रजत कपूर (Rajat Kapoor) द्वारा रचित, प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित विभूतियों के जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित संकलन ‘ग्लोरियस डायस्पोरा: प्राइड ऑफ इंडिया’ (Glorious Diaspora- Pride of India) का लोकार्पण कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी मीडिया में कुछ निहित स्वार्थों द्वारा अलग-थलग, इक्का-दुक्का घटनाओं को तोड़-मरोड़ कर नकारात्मक रूप से प्रचारित किया जा रहा है।
The Vice President, M. Venkaiah Naidu addressing the gathering after releasing the Coffee Table Book titled ‘Glorious Diaspora – Pride of India’, containing brief profiles of recipients of Pravasi Bharatiya Samman Awards from 2003 to 2019, in New Delhi on September 05, 2019.
उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रवासी भारतीय ( Indian Diaspora) समुदाय इस भ्रामक प्रचार का कारगर जवाब दे सकते हैं और देश की धार्मिक सहिष्णुता और सामाजिक सौहार्द की छवि को सही सकारात्मक रूप से प्रचारित कर सकते हैं।
उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने कहा कि प्रवासी भारतीय ( Indian Diaspora) हमारे देश के सच्चे सांस्कृतिक प्रतिनिधि हैं। आज की अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में प्रवासी समुदाय की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।
चीनी और यहूदी प्रवासी समुदाय की उपलब्धियों और प्रभाव की चर्चा करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय प्रवासी समुदाय ने अपने अदम्य पुरुषार्थ और मेधा से, अपने प्रवास के देशों में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की है और इससे भारत गौरवान्वित होता है।
Follow @JansamacharNews