मुंबई, 5 नवंबर | अपनी आगामी फिल्म ‘सांसें’ की रिलीज का इंतजार रहे अभिनेता रजनीश दुग्गल का कहना है कि भारतीय हॉरर फिल्मों में डरावनेपन का अंश मौजूद होता है।
यह पूछे जाने पर कि क्या ‘सांसें’ भारतीय फिल्मों के डरावने होने की धारणा में बदलाव लाएगा, रजनीश ने आईएएनएस से कहा, “हमने इससे पहले ‘भूत’, ‘राज’, और ‘1920’ को बड़े स्तर पर सफल होते देखा है, जिसने उन लोगों को गलत साबित किया गया जो कहते थे कि भारतीय हॉरर फिल्में डरावनी नहीं होती हैं। इन फिल्मों को शानदार प्रतिक्रियाएं मिली हैं।”
यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय फिल्मों की पश्चिमी देशों की फिल्मों से तुलना की जा सकती है तो उन्होंने कहा, “मैं इसे भारतीय या अंग्रेजी फिल्म के रूप में नहीं देखता, अगर यह डरावनी है तो फिर सार्वभौमिक तौर पर डरावनी है और अगर आप भाषा को छोड़ दें तो फिर यह सबके लिए डरावनी है।”
राजीव एस. रूइया निर्देशित ‘सांसें’ में सोनारिका भदौरिया, हितेन तेजवानी और नीता शेट्टी भी हैं। फिल्म 11 नवंबर को रिलीज होगी। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews