नई दिल्ली, 3 अगस्त | अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म ‘ढिशूम’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाई, क्योंकि देश के सेंसर बोर्ड के सदस्य इस पर सर्वसम्मति से निर्णय नहीं ले पाए। जॉन का कहना है कि वह इससे न तो निराश हैं और न ही हैरान क्योंकि वह मानते हैं कि भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के सेंसर बोर्ड बेहद अदूरदर्शी हैं।
जॉन ने आईएएनएस से कहा, “मुझे लगता है कि आमतौर पर दोनों देशों के सेंसरबोर्ड बेहद अदूरदर्शी हैं और निरंतर अदूरदर्शी रहे हैं। इसलिए मैं निराश नहीं हूं और हैरान भी नहीं हूं।”
जॉन फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि ‘ढिशूम’ न तो पक्षपातपूर्ण और न ही देश विरोधी फिल्म है। यह केवल मनोरंजक फिल्म है।
उन्होंने कहा, “अगर आप किसी फिल्म को अवसर दें, अगर आप फिल्म देखें तो आपको अहसास होगा कि यह न ही पक्षपातपूर्ण है और न ही किसी देश की विरोधी। यह एक मनोरंजक फिल्म है और मनोरंजन के लिए ही बनाई गई है। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि अगर आपका दृष्टिकोण अदूरदर्शी है तो यही होता है।”
‘ढिशूम’ शुक्रवार को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपने शुरुआती साप्ताहांत में 37.32 करोड़ रुपये की कमाई की थी। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews