दुबई में रहने वाली एक भारतीय महिला (Indian woman) पिछले 4 दिनों से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे (Frankfurt airport) पर फंसी हुई (stuc up) है और अब उसने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे यूएई वापस भेजा जाए। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली है।
हिन्दुस्थान समचार के अनुसार पेशे से एडवरटाइजिंग प्रोफेशल प्रिया मेहता 4 जुलाई को दुबई से कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने के लिए अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को हवाईअड्डे से फ्रैंकफर्ट आई थी।
प्रिया के पास यूएई के द्वारा जारी किए गए फेडरल अथॉरिटी फॉर आईडेंटिटी एंजड सिटिजनशिप (आईसीए) का अप्रूवल नहीं था जिसके कारण उन्हे फ्लाइट बोर्ड करने की अनुमति नहीं मिली।
प्रिया का कहना है कि उन्हें लुफथान्सा और यूनाइटिड एयरलाइंस ने कहा था कि उनके पास रेसिडेंस वीजा होने के कारण उन्हें आईसीए के अप्रूवल की जरूरत नहीं है। उन्हें सैन फ्रांसिस्को से दुबई और फ्रैंकफर्ट के लिए बंर्डिंग पास दे दिया गया था। लेकिन फ्रैंकफर्ट पहुंचते ही उन्हें फ्लाइट बोर्ड करने से रोक दिया गया।
Frankfurt Airport : Image social media
प्रिया कहती है कि अगर उन्हे पता होता तो वह अमेरिका में ही रहती। एयरलाइंस ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि वो फ्लाइट बोर्ड कर सकती हैं।
अब प्रिया फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर फंसी हुई ((stuc up)) हैं और वहां के सीट और जमीन पर सोकर दिन गुजार रही हैं साथ ही आईसीए के अप्रूवल के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। उन्होने 13 बार अपना चेक इन की डेट बदली थी।
वह अमेरिका अपने रिश्तेदारों की मदद के लिए गई थी। उनके पिता भारत में रहते हैं। प्रिया को काम पर वापस जाना है। जहां पर वह काम करती है उस कंपनी ने भी फ्रैंकफर्ट प्रशासन को प्रिया की स्थिति बताते हुए पत्र लिखा है और कहा है कि उन्हें काम पर वापस आने की जरूरत है।
Follow @JansamacharNews