शिकागो में इस साल 17 से 22 जुलाई तक यूनिफाइड फुटबॉल कप आयोजित किया जारहा है। यह पहला यूनिफाइड प्रोग्राम है जो स्पेशल ओलंपिक्स के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जाएगा।
इसमें भाग लेने वाली स्पेशल ओलंपिक्स भारत, महिला टीम का प्रशिक्षण शिविर एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा में आयोजित किया गया है, इसका समापन 30 मई को होगा।
प्रशिक्षण शिविर में पंजाब, गोवा, महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल,राजस्थान और विभिन्न राज्यों के 5 साझेदार और 6 एथलीट जुलाई में शिकागो में आयोजित होने वाले यूनिफाइड फुटबॉल कप में स्पेशल ओलंपिक्स भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयारी कर रहे हैं।
शिकागो में 17 से 22 जुलाई तक होने वाली प्रतियोगिता में 16 पुरुष और 8 महिला टीमें भाग ले रही हैं। स्पेशल ओलंपिक्स प्रतियोगिता में भारत पूल ‘बी’ में है और उसका मुकाबला मेक्सिको, कोरिया और मिस्र के साथ होगा।
स्पेशल ओलंपिक्स भारत के राष्ट्रीय खेल निदेशक विक्टर वाज़ के नेतृत्व में भारतीय टीम जोरदार तैयारी कर रही है।
विक्टर वाज़ के अनुसार उन्हें टीम के मानक को बढ़ाने के लिए स्पेशल ओलंपिक्स भारत के सलाहकार, सीईओ एयर मार्शल डेंजिल कीलोर और अध्यक्ष डॉ कार्तिकेय साइना का पूर्ण समर्थन है।
कोच सुश्री सामंथा और मोनाली खिलाड़ियों को जोश और उत्साह से तैयारी करा रही हैं।
प्रमुख वैश्विक पोषण कंपनी हर्बलाइफ न्युट्रिशन, स्पेशल ओलंपिक्स भारत यूनिफाइड महिला फुटबॉल टीम को विशेष रूप से सहयोग कर रही है।
Follow @JansamacharNews