Longest Tunnel

जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर देश की सबसे लम्‍बी सुरंग राष्‍ट्र को समर्पित

ऊधमपुर, 2 अप्रैल | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रविवार को अत्याधुनिक और देश की सबसे लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन किया और सुरंग के अंदर जीप से यात्रा की, साथ ही इसमें कुछ कदम पैदल भी चले। यह सुरंग जम्मू एवं कश्मीर के ऊधमपुर और रामबन जिलों को जोड़ती है। इस सुरंग के जरिए रणनीतिक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के 31 किलोमीटर लंबे खतरनाक, दुर्गम मार्ग से बचा जा सकेगा।

जम्मू को श्रीनगर से जोड़ती 9.2 किलोमीटर लम्बी सुरंग से  दोनों शहरों के बीच की दूरी तय करने में दो घंटे कम लगेंगे। इस सुरंग के बनने से लोगों को बर्फ से ढकी ऊंची पहाड़ियों के 31 किलोमीटर मार्ग से गुजरना नहीं पड़ेगा।

इस सुरंग में सुरक्षा और रखरखाव की कई बेहतरीन विश्व-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली लगाई गई है। सुरंग में दोनों तरफ से यातायात आ सकता है और इसकी चौड़ाई नौ दशमलव तीन-पांच मीटर है तथा ऊंचाई पांच मीटर है। इसमें एकीकृत यातायात नियंत्रण प्रणाली, निगरानी, स्वच्छ हवा का प्रबंध और प्रसारण प्रणाली, अग्नि शमन व्यवस्था और हर डेढ़ सौ मीटर पर आपातकाल पर फोन करने की सुविधा उपलब्ध है।

सुरंग से जम्मू और उधमपुर से रामबन, बनिहाल और श्रीनगर तक यात्रा करने वालों को सुरक्षित मार्ग मिल जाएगा। इस परियोजना पर ढाई हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। इस सुरंग के निर्माण के दौरान पेड़ नहीं काटे गये हैं। सुरंग के निर्माण से प्रतिदिन लगभग 27 लाख रुपए के ईंधन की बचत भी होगी।

इस सुरंग के निर्माण में पांच वर्ष से अधिक समय लगा है। इस सुरंग के जरिए अब लगभग 300 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर कोई 44 हिमस्खलन व भूस्खलन स्थलों से बचा जा सकेगा।

–आईएएनएस