भारतीय और फ्रांसीसी नौसेनाओं का संयुक्त अभ्यास वरुण Indo-French joint naval exercise Varuna 1 से 10 मई, 2019 तक गोवा समुद्रतट के पास आयोजित किया गया है।
समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने और साझा हितों के मद्देनजर संयुक्त अभ्यास वरुण Joint naval Exercise Varuna दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का उदाहरण है।
आगामी 17वें आयोजन में फ्रांसीसी नौसेना का विमानवाहक एफएनएस चार्ल्स डी गौल, दो विध्वंसक, एफएनएस फोरबीन और एफएनएस प्रोवेंस, फ्रिगेट एफएनएस लाटच-ट्रेविल, टैंकर एफएनएस मार्न और एक नाभकीय पनडुब्बी की भागीदारी होगी।
भारतीय नौसेना की ओर से इस संयुक्त अभ्यास ‘ वरुण Joint naval Exercise Varuna में विमानवाहक आईएनएस विक्रमादित्य, विध्वंसक आईएनएस मुम्बई, टेग-क्लास फ्रिगेट, आईएनएस तरकश, शिशुमार-क्लास पनडुब्बी, आईएनएस शंकुल, दीपक-क्लास फ्लीट टैंकर, आईएनएस दीपक की भागीदारी होगी।
इस अभ्यास वरुण Exercise Varuna को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा।
Indian Navy & Marine Nationale to conduct Exercise Varuna, a Bilateral Exercise, off Goa/West Coast of India. French Aircraft Carrier FNS Charles de Gaulle & Destroyer FNS Forbin entering harbour Goa. Photo Courtesy : Spokes person Navy twitter account
गोवा में आयोजित हार्बर चरण में दोनों देशों के नौसेना अधिकारियों के दौरे, पेशेवर वार्तालाप एवं विचार-विमर्श तथा खेल आयोजन शामिल होंगे।
समुद्री चरण में विभिन्न प्रकार के समुद्री संचालनों से जुड़े अभ्यासों को शामिल किया जाएगा।
Exercise Varuna अभ्यास का दूसरा भाग मई के अंत में डिबूटी में आयोजित किया जाएगा।
द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास की शुरूआत 1983 में की गई थी।
वर्ष 2001 में इसका नामकरण ‘वरुण’ के रूप में किया गया।
यह भारत और फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
मार्च, 2018 में फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुअल मैक्रॉन की भारत की राजकीय यात्रा के दौरान उनके और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हिंद महासागर क्षेत्र में भारत-फ्रांस सहयोग के संयुक्त सामरिक दृष्टिकोण पर हस्ताक्षर किया गया था।
Follow @JansamacharNews