हिमाचल के निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को शिमला में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एकल खिड़की स्वीकृति प्रणाली ‘सुविधा’ एप्प तैयार किया गया है ताकि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों को विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान 24 घंटे के भीतर चुनाव से सम्बन्धित स्वीकृतियां प्रदान की जा सकें।
यह विन्डो एप्प हिमाचल निर्वाचन विभाग के वेबसाइट http;//ceohimachal.nic.in पर उपलब्ध है।
फोटो साभार निर्वाचन आयोग
उन्होंने कहा कि इस विन्डो एप्प से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार व राजनीतिक दल बैठकों,रैलियों, वाहनों, अस्थाई चुनाव कार्यालय, लाउड स्पीकर इत्यादि की स्वीकृति के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंनें कहा कि इस एप्प के माध्यम से प्राप्त सभी स्वीकृतियों पर 24 घंटे के भीतर निर्णय लिया जा रहा है तथा इस बारे विन्डो पर भी जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।
प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक इस एप्प के माध्यम से 2402 मामले प्राप्त हुए जिनमें से 2272 कर निपटारा कर दिया गया है, जबकि शेष मामलों पर कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों से इस विन्डो एप का उपयोग करने का आग्रह किया ताकि इस एप्प के माध्यम से उनकी चुनाव से सम्बन्धित स्वीकृतियों पर तत्काल निर्णय लिया जा सके।
Follow @JansamacharNews