‘नमामि देवि नर्मदे’ सेवा यात्रा में दी गई नशामुक्ति और वृक्षारोपण की प्रेरणा

भोपाल, 03 मार्च (जनसमा)। ‘नमामि देवि नर्मदे’-सेवा यात्रा गुरूवार को 81वें दिन धार जिले के धरमपुरी से निकलकर ग्राम निमोला पहुँची। यहाँ हुए जन-संवाद में सांसद सावित्री ठाकुर ने नशामुक्त समाज बनाने और वृक्षारोपण के लिये लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशाखोरी से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर और तन, मन, धन का नाश होता है। हम सब संकल्प लेकर नशामुक्त समाज की रचना कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी के किनारे दोनों ओर एक किलोमीटर तक शासकीय भूमि पर उद्यानिकी, कृषि तथा वन विभाग वृक्षारोपण करेंगे। निजी भूमि पर किसान स्वयं वृक्षारोपण करेंगे। इसके लिये उन्हें प्रति वर्ष 60 हजार रूपये की सहायता मिलेगी। ग्राम निमोला में अनिल यादव ने मंच से ही तंबाकू छोड़ने का निर्णय लिया।

एसडीएम मनावर शंकरलाल सिंगाड़े ने जन-समुदाय से कहा कि नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाने में सभी सहयोग करें। गाँव का मल-मूत्र और कचरा नर्मदा नदी में जाने से रोकें, क्योंकि हम नर्मदा में स्नान करते हैं और उसके पानी का आचमन करते हैं, इसलिये नर्मदा मैय्या को शुद्ध बनाये रखना है। नर्मदा शुद्ध रहेगी तो हम स्वस्थ्य रहेंगे। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जन-समुदाय को वृक्षारोपण नशामुक्ति और नर्मदा शुद्धिकरण का संकल्प दिलवाया। सैकड़ों लोंगों ने एकसाथ संकल्प का वाचन किया।

नर्मदा सेवा यात्रा के तहत महिलाओं ने सामूहिक रूप से नर्मदा अष्टक त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवि नर्मदे का गान किया और गाँव-गाँव कलश यात्रा निकाली। इस अवसर पर पूर्व मंत्री जगदीश मुवेल और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

(फाइल फोटो)