लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के जबलपुर से लोकसभा सदस्य राकेश सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने गरीबी हटाने के बजाय गरीब को ही विकास की मुख्य धारा से हटा दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस देश को दागदार सरकार दी है किन्तु प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को साफ-सुथरी और दमदार सरकार दी है।
राकेश सिंह ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेतृत्व में चलाई जा रही विकास योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि देश के नागरिकों को इसके लिए 70 साल इंतजार करना पड़ा।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर को हराने का काम करती रही किन्तु उनके द्वारा पीड़ित समाज के लिए किये गये काम के नाम पर वोट बटोरती रही।
राकेश सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के आधार पर काम कर रही है।
Follow @JansamacharNews