Search

कश्मीर में आतंक के खात्मे के लिए सुरक्षा बलों को निर्देश

केन्द्र सरकार ने जम्मू- कश्मीर में आतंक को समाप्त करने के लिए जोरदार अभियान चलाने का फैसला किया है तथा  सुरक्षा बलों और सेना को निर्देश दे दिए गए हैं।

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में रमज़ान की शुरुआत में एकतरफा घोषित संघर्ष विराम को पुनः शुरू करने का फैसला किया है।

सरकार राज्य में आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

रमजान के दौरान संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद पत्थरबाजी,  आतंकी हमले और  पाकिस्तान और आइएसआई के झण्डे लेकर हिंसक प्रदर्शन और सुरक्षा बलों पर आक्रामक हमलोे किये गये।

हिंसा की घटनाओं को देखते हुए अब घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान फिर से शुरू होगा।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 17 मई को निर्णय लिया गया था कि रमजान के पवित्र महीने में सुरक्षाबल ऑपरेशन नहीं चलाएंगे।

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा है कि आतंवादियों के सफाये के लिए समाज के सभी लोगों का सहयोग जरूरी है।