Instructions to check the background of land buyers in Uttarakhand

उत्तराखण्ड में जमीन खरीदारों की बैकग्राउंड की जांच का निर्देश

देहरादून, 20 जून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में जमीन खरीदने वाले लोगों की बैकग्राउंड की पूरी तरह से जांच करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने शासकीय आवास पर कानून व्यवस्था पर उच्चस्तरीय बैठक की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में चल रहे वेरिफिकेशन ड्राइव को और अधिक सख्ती से चलाने के निर्देश दिए। साथ ही उत्तराखण्ड में जमीन खरीदने वाले लोगों की बैकग्राउंड की पूरी तरह से जांच करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में होने वाली कांवड़ यात्रा के कुशल प्रबंधन व संचालन के लिए अधिकारियों को विस्तृत कार्य योजना बनाने एवं सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रदेश देवभूमि है। यहां अपराध एवं अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। किसी भी विकासशील प्रदेश के लिए बेहतर कानून व्यवस्था अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारी सरकार राज्य में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण बनाए रखने हेतु कृत संकल्पित है।