जगदलपुर 22 जून। छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर के गाँवों में भारत नेट परियोजना (Bharat Net Project) के तहत इंटरनेट कनेक्टिीविटी (Internet connectivity) का काम जारी है। भारत नेट परियोजना (Bharat Net Project) के तहत प्रथम चरण में बस्तर जिले 106 ग्राम पंचायतों को इन्टरनेट सेवाओं से जोड़ा जा रहा है।
इस भारत नेट परियोजना(Bharat Net Project) के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन, स्कूल, राशन दुकान, पुलिस स्टेशन, हॉस्टल को इन्टरनेट की सेवा प्रदाय करना है।
जिसमें विकासखण्ड बस्तर एवं विकासखण्ड तोकापाल के कुल 106 ग्राम पंचायतों में इन्टरनेट की सुविधा जल्द उपलब्ध होगी।
इसके लिए 106 पंचायत में जमीनी स्तर का कार्य समाप्त कर लिया गया है।
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में भारत नेट परियोजना (Bharat Net Project) के प्रथम चरण में जमीनी स्तर का कार्य सीएसई गवर्नेस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड की टीम द्वारा किया जा रहा है।
भारत नेट परियोजना(Bharat Net Project) से ग्राम पंचायतों को जोड़ने पर अब ग्राम वासियों को कॉमन सर्विस सेंटर एवं लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत आने वाली समस्त सेवाएं ग्राम स्तर पर ही मिल पाएगी एवं ग्रामवासी स्वयं के लिए भी इन्टरनेट कनेक्टिविटी का उपयोग कर सकेंगे।
भारत नेट परियोजना (Bharat Net Project) से ग्रामीण और व्यापारी वर्ग भी ग्राम के अंतर्गत चलने वाली वाई-फाई एवं ब्रॉड बैंड कनेक्टिविटी का उपयोग कर सकेंगे।
वन धन योजना में कार्यरत स्व-सहायता समूह के डाटा का डिजीटाईजेशन सीएससीवीएलई के माध्यम से प्रारंभ कर दिया गया है।
इस डिजीटाईजेशन कार्य के द्वारा सेल्फ हेल्प ग्रुप के मेम्बर की जानकारी ट्रैफिड एप्लीकेशन में स्टोर की जा रही है।
जिले में कुल दस वन धन विकास केन्द्रों के सेल्फ हेल्प ग्रुप का डिजीटाईजेशन किया जाना है। जिसमें से वन धन विकास केंद्र आसना एवं वन धन विकास केंद्र बकावंड में डिजीटाईजेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है
अन्य वन धन विकास केन्द्रों में भी आईडी आने के बाद कार्य जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।
Follow @JansamacharNews