चंडीगढ़, 26 दिसंबर। पलवल जिले में केएमपी टोल से डेढ़ महीने पहले 3 करोड़ की चुरा पोस्त बरामद मामले में मुख्य आरोपी को हरियाणा पुलिस ने झारखण्ड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्रदेश में अक्टूबर माह में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा एनसीबी ने सुराग जुटाते हुए एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन में एक संदिग्ध ट्रक को केएमपी टोल प्लाजा पर रोका था। जांच में ट्रक में 40 क्विंटल और 15 किलोग्राम चुरा पोस्त, जो कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के तहत प्रतिबंधित मादक पदार्थ है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये थी। उक्त ट्रक, जो झारखंड के चतरा से चलकर हरियाणा से होते हुए राजस्थान के जोधपुर जा रहा था।
हरियाणा एनसीबी की टीम ने उक्त केस में 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले थे। हालांकि मुख्य आरोपी झारखण्ड का था, जिस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अंतरराज्यीय तस्कर पर दो मुक़दमे
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर पलवल में दर्ज किया था, जिसमें लगभग 40 किंवटल चूरा पोस्त का असल तस्कर विवेक उर्फ़ डबलू को जिला चतरा, झारखंड से गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी पर पहले से ही झारखण्ड में 2 मुक़दमे दर्ज है।
आरोपी को अदालत में पेश करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Follow @JansamacharNews