हिमाचल के 13वें मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का जन्म 06 जनवरी, 1965 को मण्डी जिला के ग्राम पंचायत मुराहग के गांव तान्दी में हुआ। इनके पिता का नाम जेठू राम तथा माता का नाम श्रीमती ब्रिकु देवी है। ठाकुर ने अपनी प्राथमिक शिक्षा कुरानी पाठशाला में ग्रहण की और थुनाग के निकट उच्च पाठशाला बग्शयाड़ में दसवीं तक शिक्षा ग्रहण की।
इन्होंने वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मण्डी से स्नातक तथा पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण की। ठाकुर तीन भाईयों में सबसे छोटे हैं और इनकी दो बहनें है। महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान इन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की तथा 1993 में चच्चयोट विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा उस समय इनकी आयु 26 वर्ष की थी।
1998 में भी चच्चयोट विधान सभा क्षेत्र से विजयी रहे और चच्चयोट, ‘जो परिसिमन के उपरान्त सराज विधान सभा क्षेत्र से जाना जाता है’ से विधायक बने। ठाकुर लगातार पांचवीं बार विधायक बने। ठाकुर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व की भाजपा सरकार में केबिनेट मंत्री भी रहे। वे राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष भी रहे। वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे।
इनका विवाह जयपुर की डॉ. श्रीमती साधना सिंह से हुआ और इनकी दो बेटियां हैं।
Follow @JansamacharNews