चण्डीगढ़, 26 मई (जनसमा)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि उनकी सिंगापुर-हांगकांग की यात्रा के दौरान विभिन्न पांच कंपनियों से हरियाणा में निवेश के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के एमओयू हुए हैं। गुरूवार को मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी विदेश यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि हरियाणा में विदेशी निवेश प्रक्रिया को गति मिली है।
हरियाणा प्रदेश में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित व आकर्षित करने की दिशा में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 21 मई से 25 मई तक सिंगापुर-हांगकांग की यात्रा की। मुख्यमंत्री के साथ सिंगापुर व हांगकांग की यात्रा में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल भी शामिल थे।
सिंगापुर व हांगकांग की यात्रा के उपरान्त गुरूवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश की दृष्टि से हरियाणा प्रदेश एक आदर्श निवेश स्थल के रूप में स्थापित हो चुका है। सिंगापुर व हांगकांग की यात्रा के दौरान कंपनियों व उद्यमियों द्वारा हरियाणा प्रदेश विशेषकर गुरुग्राम के निकटवर्ती क्षेत्रों में निवेश के लिए विशेष रूचि व्यक्त की गई है। कंपनियों व उद्यमियों द्वारा हरियाणा में आधारभूत सरंचना, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास व अन्य संबंधित क्षेत्रों में निवेश के लिए रूचि व्यक्त की गई है।
मनोहर लाल ने कहा कि सिंगापुर व हांगकांग की यात्रा के दौरान विदेशी उद्यमियों ने पहली बार ग्रामीण क्षेत्र विकास विशेषकर सिंचाई, कृषि व कृषि आधारित उद्योगों में रूचि व्यक्त करते हुए जानकारियां ली हैं। इन उद्यमियों के साथ हरियाणा के संबंध बने हैं और आगामी समय में उनकी हरियाणा (भारत) यात्रा के दौरान इस दिशा में और आगे बढ़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश एक निरन्तर जारी रहने वाली प्रक्रिया है। सिंगापुर व हांगकांग की यात्रा के दौरान व्यक्तिगत व सामूहिक रूप से लगभग 100 उद्यमियों ने हरियाणा में निवेश के लिए रूचि दिखाई है।
Follow @JansamacharNews