बर्लिन, 31 दिसंबर | जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने अपने नववर्ष के संदेश में कहा है कि जर्मनी के लिए फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती इस्लामिक स्टेट (आईएस) है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मर्केल ने 19 दिसंबर को बर्लिन में क्रिसमस बाजार में एक ट्रक द्वारा लोगों को रौंद दिए जाने की घटना का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि जब शरण चाहने वाले ऐसे आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देते हैं, तो यह कितना ‘घिनौना’ होता है।
मर्केल ने कहा, “हम आतंकवादियों से कहना चाहते हैं : तुम घृणा से भरे हत्यारे हो, लेकिन हम कैसे रहेंगे और कैसे रहना चाहते हैं, इसका फैसला तुम नहीं करोगे। हम आजाद और विचारशील हैं।”
बीबीसी के मुताबिक, मर्केल ने अपने संदेश में कहा कि अलेप्पो शहर की तबाही की तस्वीरें, जहां से सीरियाई सरकारी बलों ने महीनों के संघर्ष के बाद विद्रोहियों को खदेड़ दिया, इससे पता चलता है कि जर्मनी के लिए संघर्ष के कारण पलायन करने वालों को शरण देना कितना ‘महत्वपूर्ण और सही था।’
उन्होंने कहा, “हमारे लोकतंत्र, कानून और मूल्यों में यह सब प्रतिबिंबित होता है। वे नफरत से भरी आतंकवाद की दुनिया के विपरीत हैं और उससे मजबूत साबित होंगे। हम साथ मिलकर शक्तिशाली हैं, हमारा राज्य शक्तिशाली है।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews