बॉलीवुड में बाहर के लोगों को धैर्य की जरूरत : ईशा गुप्ता - जनसमाचार

बॉलीवुड में बाहर के लोगों को धैर्य की जरूरत : ईशा गुप्ता

मुंबई, 5 अगस्त| गैर फिल्मी-घराने से आईं अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने कहा कि इस उद्योग में किसी बाहरी व्यक्ति को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए काफी धैर्य रखने की जरूरत है। यह पूछे जाने पर कि वह ज्यादा फिल्में क्यों नहीं करती हैं? इस पर ईशा ने आईएएनएस से कहा, “मुझे लगता है कि यह एक साधारण वजह है। मैंने अच्छी फिल्मों का इंतजार किया, लेकिन अच्छी फिल्में नहीं मिलीं। जब आप फिल्म उद्योग में होते हैं तो आपको प्रतिभा दिखाने के लिए धैर्य रखने की जरूरत है। इसमें वक्त लगता है।”

उन्होंने कहा, “मुझे अधिक पैसों वाली कई फिल्में मिलीं, लेकिन वैसी फिल्में मैं करना नहीं चाहती थी।”

उन्होंने कहा, “मैंने ऐसे दिन भी देखे हैं, जब मुझे घर का 20,000 रुपये किराया देना है और मेरे पास इसके लिए भी पैसे नहीं थे। अगर आप 20,000 रुपये किराया चुकाते हैं तो आपकी एक महीने की कमाई कम से कम 50,000 होनी चाहिए। मैंने ऐसा समय भी देखा है।”

ईशा आगामी फिल्म ‘रुस्तम’ में भी दिखाई देंगी। उन्होंने कहा कि नकारात्मक किरदार निभाने में कोई संदेह नहीं था।

उन्होंने कहा, “हमेशा ऐसा कुछ करना चाहिए कि लोग याद रखें।”

टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित फिल्म में अक्षय कुमार और इलियाना डीक्रूज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।       –आईएएनएस