कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद को खत्म करना होगा : ट्रंप

वाशिंगटन, 22 जनवरी । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार आधिकारिक रूप से अमेरिका की शीर्ष खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) का दौरा किया। राष्ट्रपति ने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद का उन्मूलन करने का संकल्प लिया।
ट्रंप ने वर्जीनिया प्रांत के लैंग्ली में स्थित सीआईए मुख्यालय के सैकड़ों कर्मचारियों से कहा कि अमेरिका को मध्य पूर्व में स्थित आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) से छुटकारा पाना है, जिसने गत वर्षो में पश्चिमी देशों में कई हमले किए हैं।

ट्रंप ने उपस्थित लोगों से कहा, “हमें आईएस से छुटकारा पाना है, हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।”

हालांकि उन्होंेने आतंकवाद से लड़ने के लिए अपनी योजना का ब्यौरा पेश नहीं किया और कहा कि सीआईए इसके उन्मूलन के लिए अभूतपूर्व काम करेगी।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)