जेरूसलम, 29 नवंबर । इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायल गोलान हाइट्स में सीमा पर नए मोर्चे खुलने की इजाजत नहीं देगा। नेतन्याहू ने इजरायल-सीरिया सीमा के पास आईएस आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी और मोर्टार हमले की ओर इशारा करते हुए कहा, “हमारे सुरक्षाबलों पर हमला करने के प्रयास होते रहे हैं। हम गोलान हाइट्स के खिलाफ नया मोर्चा खोलने के लिए कट्टरपंथी इस्लाम को अनुमति नहीं देंगे। इजरायल और हमले नहीं होने देगा और यदि जरूरत पड़ी तो हमले भी करेगा।”
आईएस आतंकवादियों ने रविवार को मशीन गन से इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी की।
इसके जवाब में इजरायल ने तुरंत हवाई हमले किए जिसमें चार बंदूकधारी मारे गए। –आईएएनएस/सिन्हुआ
Follow @JansamacharNews