श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 8 सितम्बर| भारत ने गुरुवार को श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण स्थल से स्वदेश निर्मित रॉकेट की मदद से दो टन से अधिक वजनी अत्याधुनिक मौसम उपग्रह ‘इनसैट-3डीआर’ प्रक्षेपित किया। अपराह्न करीब 4.50 बजे जीएसएलवी श्रेणी के नवीनतम रॉकेट जीएसएलवी-एफ05 के जरिए मौसम उपग्रह को सतीश धवन स्पेस सेंटर के दूसरे लांच पैड से प्रक्षेपित किया गया।
रॉकेट के तीसरे चरण में ईंधन भरने में हुई देरी के कारण प्रक्षेपण 40 मिनट विलंब से हुआ।
अब तक जीएसएलवी के नौ में से पांच उड़ानें नाकाम रही हैं। खास बात यह है कि यह रॉकेट 17 मंजिल बिल्डिंग जितना ऊँचा है और इसका वजन 80 हाथियों के बराबर है। यह रॉकेट मौसम पर नजर रखने वाली सेटेलाइट को अंतरिक्ष में लेकर गया है।
याद रहे कि 27 अगस्त को 2015 को जीएसएलवी ने पहली कामयाब उड़ान भरी थी।
Follow @JansamacharNews