Nitish

ऐसे माहौल में काम करना संभव नहीं : नीतीश कुमार

पटना, 26 जुलाई (जनसमा)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तीफा राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है। राज्यपाल ने आगे की व्यवस्था होने तक कामकाज करते रहने के लिए कहा है।

इस्तीफे के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिस तरह का माहौल बना है, उसमें मेरे जैसे आदमी के लिए काम करना मुश्किल है। मैंने अपनी अंतरआत्मा की आवाज पर इस्तीफा दिया है।मेरे लिए अपने मूल सिद्धांतों के साथ समझौता करना संभव नहीं है। मैं किसी पर आक्षेप करके अनावश्यक विवाद खड़ा नहीं करना चाहता।

जब एक संवाददाता ने नीतीश से पूछा कि क्या आप बीजेपी के साथ सरकार बनाने की सोच रहे हैं तो उन्होंने कहा कि कोई भी चीज जो बिहार के हित में होगी, बिहार के विकास के लिए होगी उस पर आगे फैसला होगा। अभी तो वर्तमान परिस्थिति की तार्किक परिणति हुई है।

बुधवार को ही लालू यादव ने प्रेस से कहा था कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। पटना में राजद विधानमंडल दल की बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लालू ने कहा ष्महागठबंधन में कोई टूट वाली बात नहीं है।

नीतीश ने सिलसिलेवार ब्यौरा देते हुए कहा कि जब हमने नोटबंदी का समर्थन किया तो हम पर आरोप लगाए गए। मैं बेनामी संपत्ति पर हिट करने के पक्ष में हूं। मैंने अपनी अंतरआत्मा की आवाज पर इस्तीफा दिया है।

उन्होंने गांधीजी के कथन को दोहराते हुए कहा कि धन संपत्ति अर्जित करना ठीक है किन्तु आदमी की जितनी जरूरत है उसके मुताबिक। नीड की पूर्ति तक ठीक है किन्तु ग्रीड की, लालच की बात ठीक नहीं है।

नीतीश ने बताया कि विपक्षी एकता और गठबंधन को जहां तक संभव था, निभाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि विपक्षी एकता का भी कोई एजेंडा होना चाहिए।