मुंबई, 16 फरवरी | लोकप्रिय फैशन डिजाइनर रॉकी स्टार का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारतीय फैशन का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए हमेशा सम्मान की बात है। वह शुक्रवार को लंदन फैशन वीक में ऑटम विटर 2017 कलेक्शन पेश करेंगे।
कार्यक्रम में डिजाइनर अपनी हालिया फैशन लाइन ‘विदा’ को पेश करेंगे।
रॉकी ने अपने बयान में कहा, “भारतीय फैशन को एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पेश करना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात है। इस प्रकार के मंचों पर परिधान संग्रह पेश करने के दौरान मैं कुछ जिम्मेदारी महसूस करता हूं, हालांकि जिम्मेदारी की भावना को मैं खुद को और अपने देश को व्यक्त करने वाले रचनात्मक फैशन के माध्यम से व्यक्त करना पसंद करूंगा।
पेरिस हिल्टन, बियॉन्से और प्रियंका चोपड़ा जैसी मशहूर हस्तियों को अपने परिधानों से सजा चुके डिजाइनर का कहना है कि अपनी कला के जरिए फैशन की दुनिया को भारतीय फैशन का छोटा सा हिस्सा पेश करने पर उन्हें गर्व महसूस होता है।
परिधान संग्रह के बारे में रॉकी ने बताया कि उनका यह संग्रह हमारे आसपास की मौजूद सुंदरता को दर्शाता है, यह संग्रह अधूरी सुंदरता का वाहक है।
डिजाइनर कहते हैं कि उनका यह संग्रह भारतीय अपील और खूबसूरती के साथ इतालवी कला से प्रेरित है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews