युवा गायन प्रतिभाओं को सामने लाना जरूरी : अरमान - जनसमाचार

युवा गायन प्रतिभाओं को सामने लाना जरूरी : अरमान

मुंबई, 31 जुलाई | ‘वजह तुम हो’, ‘नैना’ और ‘चार शनिवार’ जैसे गीत गा चुके गायक अरमान मलिक का कहना है कि देश की युवा प्रतिभाओं को सामने लाना महत्वपूर्ण है। भाई और संगीतकार अमाल मलिक के साथ वह 92.7 बिग एफएम के रेडियो आधारित गायन टैलेंट हंट शो ‘बेनाड्रिल बिग गोल्डन वॉयस सीजन 4’ में निर्णायक के रूप में होंगे।

अरमान ने कहा, “भारत की युवा प्रतिभाओं को सामने लाना महत्वपूर्ण है।”

‘बुद्धू सा मन’ गा चुके गायक ने कहा कि भाई संग सिंगिंग टैलेंट हंट के निर्णायक बनने पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।

अरमान ने कहा, “जब आप खुद को प्रस्तुत कर रहे हैं तो आत्मविश्वास बहुत जरूरी है। इसलिए मैं प्रतियोगियों को विश्वास के साथ आने की सलाह दूंगा कि वे स्टार हैं और बड़े गायक बनने जा रहे हैं।”

अरमान प्रतियोगियों में आत्मविश्वास देखेंगे, जबकि अमाल ‘सुर और ताल’ पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

अमाल ने कहा, “मैं प्रतियोगियों को दिल से गाने की सलाह देना चाहूंगा। आवाज ऐसी होनी चाहिए, जो दिल तक पहुंचे। यह थोड़ी अलग होनी चाहिए।” –आईएएनएस