Ivory coach

राजस्थानी हस्तकला का नायाब नमूना हाथी दांत से बना कोच

हैदराबाद के सालार जंग राष्ट्रीय संग्रहालय में प्रदर्शित हाथी दांत से बनी बग्घी या कोच। यह कोच राजस्थानी हस्तकला का नायाब नमूना है। इसे भरतपुर के तत्कालीन महाराजा बृजेन्द्र सिंह ने भारत के राष्ट्रपति को उनके सम्मान स्वरूप 1958 में भेंट की थी। (फोटो : बी भट्ट)