दुबई, 30 नवंबर | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी की गई टेस्ट क्रिकेट के हरफनमौला खिलाड़ियों की वैश्विक रैंकिंग में भारत के रवींद्र जड़ेजा चौथे स्थान पर हैं। जड़ेजा ने इस रैंकिंग में दो स्थान आगे बढ़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया है। यह इस रैंकिंग में उनका अब तक का श्रेष्ठ मुकाम है।
इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जड़ेजा ने मेजबान टीम की पहली पारी में दो और दूसरी पारी में भी दो विकेट चटकाए थे। इसके अलावा, उन्होंने भारत के लिए पहली पारी में 90 रनों का अहम योगदान भी दिया था।
भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन 493 अंकों के साथ हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। अश्विन से पहले इतने अंक आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जेक्स कैलिस ने 2008 में हासिल किए थे।
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनो पारियों में कुल चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा, उन्होंने भारत के लिए पहली पारी में 72 रन बनाए थे। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews