Soldier during an encounter

जैश-ए-मोहम्‍मद के चार आतंकी मारे गए, पांच सैन्‍यकर्मी शहीद

जम्‍मू में सुंजवां सैन्‍य केन्‍द्र में आतंकवादियों के खिलाफ जारी सेना की कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्‍मद के चार आतंकी मारे गए है। पांच सैन्‍यकर्मियों सहित छह लोगों की मृत्‍यु हो गयी है।
आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ अब भी जारी हैं।

दूसरी ओर मंजाकोट सेक्‍टर में पाकिस्‍तानी सेना ने एक और संघर्ष विराम का उल्‍लंघन किया है।

आतंकवादी हमले में 11 महिलाओं और बच्चों सहित 11 अन्य घायल हो गए हैं।

File photo

रक्षा सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में दो जवानों और एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य सेना के कर्मचारी घायल हो गया।

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथसिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि जम्मू-कश्मीर में सुजुवान में कार्रवाई करने वाले सुरक्षाकर्मी सफलतापूर्वक इसे समाप्त करेंगे।