नई दिल्ली, 29 मार्च। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने शुक्रवार को रूसी-यूक्रेन संघर्ष और इसके व्यापक प्रभावों पर चर्चा की।
डॉ. जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, उन्होंने आपसी हित के वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर बात की। उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग सहित समग्र संबंधों को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
बैठक के दौरान अपने वक्तव्य में डॉ. जयशंकर ने कहा, यूक्रेन के विदेश मंत्री की यात्रा यूक्रेन की स्थिति को समझने का अवसर देती है।
उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में विभिन्न स्तरों पर बातचीत हुई है और कुछ द्विपक्षीय तंत्रों की भी बैठक हुई है, जिससे द्विपक्षीय संबंधों में गति आई है।
यूक्रेन के विदेश मंत्री दो दिवसीय यात्रा पर कल भारत पहुंचे थे ।
Follow @JansamacharNews