पटना, 26 जुलाई (जनसमा)। बिहार में गुरूवार को जनता दल यू और बीजेपी की सरकार बन जाएगी।कहा जासकता है कि बीस महीने में ही महागठबंधन को सत्ता के लालच का लकवा मार गया।
बुधवार रात बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच जहां नीतीश कुमार के घर बीजेपी विधायकों की बैठक हुई वहीं लालू अपने घर में बैठे बीजेपी को कोसते रहे और पत्रकारों को नीतीश से संबंधित अदालत के कागजात दिखाते रहे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी और अन्य पार्टी नेताओं ने बैठक बुलाई और राजनीतिक हालात पर चर्चा की। बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बीजेपी ने राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी भेजदी है।
जानकार सूत्रों का कहना है कि मोदी उपमुख्यमंत्री होंगे।
BJP leader Sushil Kumar and other party leaders during a meeting called after Bihar Chief Minister Nitish Kumar resigned from his post in Patna on July 26, 2017. (Photo: IANS)
Follow @JansamacharNews