Dahi Handi

जन्माष्टमी पर 14वां मटकी फोड़ ‘गोविंदा आला रे’ समारोह

नई दिल्ली, 30  जुलाई (जनसमा)।  आगामी स्वतंत्रा दिवस 15 अगस्त की संध्या को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पावन अवसर पर 14वां मटकी फोड़ कार्यक्रम ‘गोविंदा आला रे’ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। ऊंची टंगी दही हांडियों को फोड़ने के लिए लड़कों एवं लड़कियों की अलग-अलग टीमें होंगी।

यह कार्यक्रम छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति की ओर से आयोजित किया जारहा है जिसमें सुप्रसिद्ध गायक कलाकार मनोज तिवारी एवं दलेर मेंहदी द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे।

समिति के संस्थापक अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने बताया कि ऊंची टंगी दही हांडियों को फोड़ने के लिए लड़कों एवं लड़कियों की टीमों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके लिए मुम्बई से प्रशिक्षक दिल्ली बुलाए जाते हैं।

फोटो खबर को समझने के लिए है। दिल्ली की वास्तविक फोटो नहीं है।