चंडीगढ़, 19 मार्च | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से शुरू होने वाला जाट आरक्षण आंदोलन 15 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद जाट नेताओं ने दिल्ली में आयोजित विरोध-प्रदर्शन को 15 दिनों के लिए स्थगित करने की घोषणा की है।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री खट्टर और जाट नेता यशपाल मलिक ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री खट्टर ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह की मौजूदगी में रविवार को जाट नेताओं से मुलाकात की।
चंडीगढ़, 18 फरवरी| हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने शनिवार को 2016 में हुए जाट आंदोलन के दौरान घायल हुए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। साल 2016 की फरवरी में हुई हिसा में 30 लोग मारे गए थे…
चंडीगढ़, 19 मार्च | हरियाणा सरकार ने जाट नेताओं द्वारा दिल्ली की घेराबंदी करने और संसद के बाहर आंदोलन करने की घोषणा के बाद सोमवार को दिल्ली से सटे जिलों में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने 20 मार्च को 'दिल्ली…
चंडीगढ़, 25 फरवरी (आईएएनएस)| आरक्षण के लिए बीते 28 दिनों से आंदोलन कर रहे जाट समुदाय ने 26 फरवरी (रविवार) को 'काला दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति (एआईजेएएसएस) के तत्वावधान में जाट समुदाय के नेताओं ने उनकी मांगों को हरियाणा…