मुंबई, 6 दिसम्बर| महाराष्ट्र और तमिलनाडु के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन पर ‘उन्हें गहरा सदमा और दुख हुआ है।’
उन्होंने साथ ही कहा कि वह एक करिश्माई नेता और नारी सशक्तिकरण की प्रतीक थीं।
राव ने एआईएडीएमके नेता को एक ‘करिश्माई नेता और जनता की मुख्यमंत्री’ बताते हुए कहा कि वह अपनी बुद्धिमत्ता के लिए मशहूर थीं।
उन्होंने कहा, “वह महिला सशक्तिकरण की प्रतीक थीं और उनमें अथक उत्साह भरा था।”
राव ने याद किया कि दो सितंबर को जब वह तमिलनाडु के राज्यपाल का प्रभार संभालने के लिए चेन्नई हवाईअड्डे पर पहुंचे थे तो उन्होंने कैसे उनकी अगुवाई की थी।
राव ने कहा कि ‘उनका स्नेहपूर्ण व्यवहार और शब्द अभी भी मेरी यादों में ताजा है’। –आईएएनएस
(फाइल फोटो )
Follow @JansamacharNews