जयललिता को मरीना बीच पर दफन किया गया

चेन्नई, 6 दिसम्बर | तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता को यहां मंगलवार को मरीना बीच पर दफन कर दिया गया। जयललिता दो महीने से भी ज्यादा समय से चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती थीं। रविवार शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद सोमवार रात 11.30 बजे उनका निधन हो गया।

फोटो : बेंगलूरू में जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते लोग। (आईएएनएस)

जयललिता को एम.जी. रामचंद्रन की समाधि के निकट दफनाया गया। तमिलनाडु के प्रसिद्ध अभिनेता एम.जी. रामचंद्रन जयललिता के फिल्मी और राजनीतिक गुरू माने जाते थे।

जयललिता की पूर्व सहयोगी शशिकला नटराजन ने दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की। शशिकला जयललिता के ताबूत के पास मौजूद रहीं और लोग वहां श्रद्धांजलि देते रहे. काली साड़ी पहने शशिकला मायूस नजर आ रही थीं।

–आईएएनएस