जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport ) दुनिया का 5 वां सबसे बड़ा एयरपोर्ट (5th largest airport) होगा। ग्रेटर नोएडा के जेवर में लगभग 5000 हेक्टेयर जमीन पर एयरपोर्ट का काम तीव्र गति से चल रहा है। प्रस्ताव के अनुसार, 2022-23 में उड़ानें शुरू होंगी।
ग्रेटर नोएडा के जेवर तहसील में 30 हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे एशिया के दूसरे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सफलता की कहानी 25-27 मार्च को न्यूयॉर्क में सुनाई जाएगी।
जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport ) के पहले चरण को वर्ष 2020 के लिए दुनिया की 100 रणनीतिक वैश्विक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में शामिल किया गया है।
उत्तर प्रदेश (भारत) और यूगोस्लाविया को दुनिया भर में विमानन के क्षेत्र में चुना गया है। इसे CG LA इन्फ्रास्ट्रक्चर (CG LA Infrastructure) लिस्ट में मान्यता दी गई है।
25-27 मार्च को न्यूयॉर्क शहर, यूएस में आयोजित होने वाले 13 वें ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर लीडरशिप फोरम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport ) की सफलता की कहानी प्रस्तुत की जाएगी।
एयरपोर्ट की प्रतीकात्मक इमेज
फोरम ने उत्तर प्रदेश सरकार को निमंत्रण भेजा है। यूपी को दो सत्रों में अपनी प्रस्तुति देनी है। जेवर एयरपोर्ट की परियोजना की सफलता की कहानी यूपी की एक बड़ी उपलब्धि है।
उल्लेखनीय है कि जेवर तहसील के छह गांवों रोही, परोही, किशोरपुर, दयानतपुर, रानेरा और बनवारी की 1,334 हेक्टेयर भूमि को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport ) के लिए पहले चरण में अधिग्रहित किया गया है।
जेवर हवाई अड्डा (Jewar Airport ) एशिया का दूसरा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। कार्य स्थल पर तेजी से प्रगति हो रही है। ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी (Zurich Airport International AG) इसका निर्माण कर रहा है।
योगी सरकार चीन को पछाड़ते हुए एशिया का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा बना रही है। इसके पूरा होने पर, यूपी की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। एक ओर जहां रोजगार और व्यापार बढ़ेगा, वहीं अन्य निवेशक भी उत्तर प्रदेश की ओर रुख करेंगे।
जेवर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar Greenfield International Airport) राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा।
30 हजार करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाली इस परियोजना से सरकार को 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमाई होने की उम्मीद है।
एक लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport ) नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और यमुना एक्सप्रेसवे के लिए लगभग एक लाख करोड़ रुपये का निवेश लाएगा।
वर्तमान में, चीन का शंघाई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा एशिया का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है।
जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport ) दुनिया का 5 वां सबसे बड़ा एयरपोर्ट (5th largest airport) होगा।
शंघाई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (Shanghai International Airport) लगभग 3988 हेक्टेयर में फैला हुआ है। जबकि दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा सऊदी अरब में है। किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट , दम्मम 77,600 हेक्टेयर भूमि पर बनाया गया है।
Follow @JansamacharNews