रांची, 17 मई (जनसमा)। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि “ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लिए चिकित्सकों की बहाली जल्द की जाएगी। इन क्षेत्रों में कार्य करने वाले चिकित्सकों को उनके वेतन के अलावा 20 प्रतिशत अतिरिक्त इन्सेंटिव दिया जाएगा। साथ ही बी0एस0 कम्युनिटी हेल्थ कोर्स का भी शुभारंभ किया जा रहा है जिसके तहत कोर्स पूरा करने वाले छात्रों का पदस्थापन ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा और उनकी सेवाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे ली जाएगी। इसके लिए कम्युनिटी हेल्थ असिस्टेंट के नए पदों का श्रृजन करते हुए नियमावली बनायी जाएगी।
रघुवर दास बुधवार को रिम्स परिसर में मल्टीलेवल कार पार्किंग, रिम्स स्टेडियम का उदघाटन तथा मेकेनाईज लौन्ड्री का भी शुभारम्भ कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने रिम्स एकेडेमिक भवन का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेकेनाईज्ड लौन्ड्री का आरम्भ होना स्वच्छता की दिशा में एक बड़ा कदम है। मरीजों को इससे संक्रमणमुक्त बेड सीट/ कंबल/तकिया/ गाउन/ तौलिया इत्यादि उपलब्ध होगा।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दास ने पावरग्रिड द्वारा प्रदत्त 20 एम्बुलेंस का भी लोकार्पण किया। ये एम्बुलेंस चिकित्सा महाविद्यालयों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रिम्स में हर साल ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बिहार के मरीज आते हैं, जिनकी सुविधा के लिए रिम्स परिसर में एक डोरमेटरी का निर्माण पांच करोड़ की लागत से जल्द किया जाएगा। यहां पर उन्हें रियायती दर पर भोजन भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जिस सदर अस्पताल में नर्सिंग की पढ़ाई नहीं हो रही है, वहां पर भी पढ़ाई शुरू की जाएगी। इससे युवतियों को रोजगार तो मिलेगा ही, साथ में अस्पताल के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की कमी भी नहीं होगी।
रघुवर दास ने कहा कि स्वस्थ झारखण्ड के लिए अभी भी कई कार्य करने हैं जिसके लिए सरकार ने लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना” को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी गई है जिससे राज्य की 80 प्रतिशत जनता को सीधा लाभ मिलेगा।
Follow @JansamacharNews