रांची, 27 मई (जनसमा)। झारखण्ड सरकार और झारक्राफ्ट के सहयोग से रांची के बीएनआर चाणक्या में चल रहे पांच दिवसीय झारखण्ड फैशन फेस्टिवल में राज्य के स्थानीय डिजाइनर और राष्ट्रीय स्तर के डिजाइनरों द्वारा तैयार कपड़े उचित दामों में उपलब्ध हैं। तसर सिल्क, मटका सिल्क, लाह की चुड़ियां, डोकरा आर्ट, स्क्रैप से बने सजावटी वस्तुएं आदि के लिए रांचीवासियों को कई दुकानें घूमने की जरुरत नहीं है। यहां ये सारी चीजें एक साथ उपलब्ध है।
घाटशिला के डिजाइनर राम साई टुडू ने कहा कि झारखण्ड के लोगों को ध्यान में रख कर तैयार किये गये कपड़े रांचीवासियों को पसंद आ रहे हैं, साथ ही लोग खास मौके के लिए अपने पसंद के डिजाइन को तैयार करने के लिए भी आर्डर दे रहे हैं। तीन दिनों में अभी तक हजारों रुपये की बुकिंग हो चुकी है। उनका कहना है कि राज्य सरकार ने पहली बार इस तरह का आयोजन कर स्थानीय बुनकरों और कलाकारों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया है। इस तरह के आयोजन से डिजाइनरों को आर्डर मिलते हैं जिसका सीधा फायदा स्थानीय कलाकरों को मिलेगा।
रांची की अर्पिता का कहना है कि वो जिस तरह के डिजाइनर कपड़े तसर सिल्क में चाहती थी उसकी तलाश इस फेस्टिवल में आकर खत्म हुई। उसने कहा कि सरकार की इस पहल से ग्राहकों को भी काफी फायदा होगा। फेस्टिवल में आयी श्वेता शुक्ला ने कहा कि झारक्राफ्ट के कपड़े हमेशा से अन्य दुकानों के मुकाबले अच्छे होते हैं, लेकिन मैं ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करती हूं। यहां आ कर पता चला कि झारक्राफ्ट के कपड़े अब अमेजन से भी मिल सकेंगे। श्वेता ने इस सुविधा के लिए झारखण्ड सरकार को धन्यवाद दिया।
झारखण्ड फैशन फेस्टिवल को अब मात्र दो दिन शेष हैं। अभी तक फेस्टिवल में लाखों रुपये का बिजनेस हो चुका है साथ ही देश और राज्य के कई हिस्सों से निवेशकों और व्यपारियों का प्रस्ताव भी आया है। फेस्टिवल में डोकरा, तसर सिल्क, मटका सिल्क, शहतूत, एरी तथा मूंगा सिल्क के परिधानों के साथ लाह की सुन्दर चुड़ियां भी उपलब्ध है।
Follow @JansamacharNews