रांची, 22 मई (जनसमा)। झारक्राफ्ट और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 25 से 29 मई तक ‘झारखण्ड फैशन फेस्टिवल’ रांची के होटल बी.एन.आर चाणक्या में आयोजित होगा। फेस्टिवल का उद्धाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे।
झारखण्ड के निदेशक उद्योग के रवि कुमार ने कहा कि सोमवार को सूचना भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। कुमार ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि झारक्राफ्ट के उत्पाद और राज्य में उत्पादित हो रहे तसर को विस्तृत बाजार उपलब्ध हो।
कुमार ने बताया कि फेस्टिवल के जरिये राष्ट्रीय और स्थानीय फैशन डिजाइनर एवं खरीददार को एक मंच प्राप्त होगा। राज्य सरकार, उद्योग विभाग एवं खान एवं भूतत्व विभाग झारक्राफट को ग्लोबल मंच मुहैया कराने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ‘झारखण्ड फैशन फेस्टिवल’ मात्र फैशन परेड नहीं बल्कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय तसर उत्पादकों, परिधान डिजाइनरों और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्य से जुड़े लोगों को विश्व स्तर का मंच प्रदान कराना है ताकि उनके जीवन स्तर को समृद्ध किया जा सके तथा झारखण्ड के बेहतरीन तसर परिधानों को अमेजन जैसे ऑनलाइन बाजार में उपलब्ध कराकर विश्वस्तरीय पहचान देना भी है। प्रथम चरण में तसर के करीब 80 उत्पादों को अमेजन पर उपलब्ध कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के दौरान मलूटी मंदिर के डिजाइन आधारित वस्त्रोत्पादों की श्रृंखला भी लांच होगी। झारखण्ड में थोक क्रेता समूह, स्थानीय डिजाइनारों और शिल्पकारों के व्यवसाय विस्तार के अवसर, स्थानीय शिल्पकारों के बाजार विस्तार, हस्तकरघा उत्पादों को फैशनेबल ब्रांड उत्पादों में परिणत करना, स्थानीय शिल्पकारों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दे उद्यमिता का विकास कर नए अवसरों का सृजन एवं स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए बाजार सृजन पर सेमिनार और परिचर्चा का आयोजन भी किया जायेगा।
फेस्टिवल में रीना ढाका, श्रुति, अम्बिका जैन, दिव्या कपूर समेत अन्य राष्ट्रीय स्तर के फैशन डिज़ाइनर भाग लेंगे. इनके द्वारा डिज़ाइन किये गये परिधानों को प्रदर्शित भी किया जायेगा।
Follow @JansamacharNews