रांची, 27 फरवरी (आईएएनएस)| झारखंड सरकार ने राज्य में पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने सोमवार को आईएएनएस से कहा, “झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने अगली कैबिनेट बैठक में पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित प्रस्ताव लाने को कहा है। इसके तहत राज्य में पॉलिथीन का इस्तेमाल करने वालों को जेल में भेजने जैसा कदम भी उठाया जाएगा।”
फोटो : कूड़े के ढेर में पड़ींपॉलिथीन की थैलियां। (फोटो: आईएएनएस)
अधिकारी ने कहा कि पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाने का मकसद पर्यावरण और गायों की रक्षा करना है।
उन्होंने कहा, “पॉलिथीन खाने से गायों की मौत तक हो जाती है। इस पर प्रतिबंध लगाकर उनकी जान बचाई जा सकती है।”
अधिकारियों ने बताया कि पॉलिथीन पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर मिलने वाली सजा के बारे में फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है। –अईएएनएस
Follow @JansamacharNews