झारखण्ड सरकार सोशल मीडिया द्वारा कामकाज का प्रचार करेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने राज्य सरकार द्वारा जनहित की नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी लोगों तक पंहुचाने के उद्देश्य से सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव एवं विभागाध्यक्ष तथा सभी प्रमण्डलीय आयुक्त एवं उपायुक्त को पत्र लिख कर सुझाव दिया है कि विभाग/जिले की अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउन्ट बनाकर उसका संचालन करें।
वर्णवाल ने कहा कि सभी विभाग/उपायुक्त कार्यालय के स्तर पर किसी एक पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित करें, जो अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउन्ट का अद्यतन एवं संचालन करेंगे साथ ही सोशल मीडिया एकाउन्ट में आये हुये आवेदनों/अभ्यावेदनों पर समुचित कार्रवाई करते हुये सोशल मीडिया के माध्यम से ही जवाब देंगे ताकि ऐसे एकाउन्टके फाॅलोवर्स की संख्या बढ़ सके।
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में यह भी आवश्यक है कि सोशल मीडिया पर जानकारी देते समय संबंधित कार्यालय/ पदाधिकारियों/ मंत्रीगण/जनप्रतिनिधियों को भी टैग किया जाये ताकि उनको जानकारी देने के साथ-साथ उनके फाॅलोवर्स को भी इसकी जानकारी मिल सके साथ ही मुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री सचिवालय के सोशल मीडिया एकाउन्ट को भी आवश्यकतानुसार टैग किया जाये।
Follow @JansamacharNews