रांची, 08 जून (जनसमा)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पूरे राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवासों के लिए दो अक्तूबर को गृह प्रवेश दिवस मनाया जायेगा। साथ ही दो अक्तूबर तक शहरी निकाय क्षेत्र को ओ.डी.एफ. का लक्ष्य हर हाल में प्राप्त करना है। रघुवर दास ने उक्त बातें झारखंड मंत्रालय में नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहीं।
उन्होंने कहा कि नगर निकाय क्षेत्र में हॉल्डिंग टैक्स के लिए सेल्फ एसेसमेंट फॉर्म जमा कर चुके लोगों को बिना जुर्माना 30 जुन तक राशि जमा करने का समय दें। यह अंतिम मौका होगा। पहले तीन बार मौका दिया जा चुका है। इसके बाद छूट नहीं मिलेगी। राजधानी में सिवरेज-ड्रेनेज का काम कर रही कंपनी ज्योति बिल्डटेक को अंतिम चेतावनी दें। काम नहीं करे तो उसे ब्लैक लिस्ट करते हुए उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करें। काम से कोई समझौता नहीं होगा। इस बात का भी ध्यान रखें कि निश्चित समय-सीमा में कार्य पूर्ण हो। निश्चित समय-सीमा में कार्य नही पूर्ण होने से कार्य का लागत बढ़ता है एवं राजस्व की क्षति होती है।
उन्होंने कहा कि आवास बोर्ड की जमीन पर कोई दूसरा निर्माण कार्य न हो इसे सुनिश्चित करें। पटेल मैदान में कोई भी दूसरा निर्माण नहीं होगा। खेलकूद के मैदान पर कोई बिल्डिंग न बने, इसका हर हाल में पालन करें। बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल के मैदान का होना आवश्यक है।
दास ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कौशल विकास के लिए युवाओं का चयन वार्ड वार करें। उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर मुद्रा योजना के तहत ऋण दिलायें। ऋण के लिए मेला लगाया जाये। विभाग में जूनियर इंजीनियरों की कमी को दूर करने के लिए पॉलिटेक्निक में कैंपस सेलेक्शन करें। उन्हें प्रशिक्षण देकर कार्य के लिए तैयार करें। इससे विभाग में इंजीनियरों की कमी भी दूर होगी और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। आर.आर.डी.ए. राज्य के शहरी क्षेत्रों के विस्तार के लिए 25 साल की योजना बनाये। उन्होंने कहा कि मेयर नगर निगम के प्रमुख हैं। कोई भी प्रस्ताव लाने से पूर्व मेयर से विचार-विमर्श भी करें।
बैठक में बताया गया कि 25 शहरों में इस वर्ष सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व्यवस्था लागू करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें रांची समेत पांच शहरों के लिए काम सौंप दिया गया है। रांची में रवींद्र भवन, हज हाउस, जमशेदपुर में नवजीवन कुष्ट आश्रम का काम तेजी से चल रहा है।
Follow @JansamacharNews