रांची, 06 जून (जनसमा)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि लाभुकों को जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों से सही मात्रा में खाद्यान्न मिले, इसके लिए राज्य के सभी जिलों केे जन वितरण प्रणाली की दुकानों में 15 अगस्त तक डिजिटल वेईंग मशीन लगाई जाए। डिजिटल वेईंग मशीन को ई-पोस मशीन से भी जोड़ा जाए। इससे लाभुकों को सही मात्रा में खाद्यान्न मिल सकेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि केन्द्र सरकार से सब्सिडाईज्ड दर पर प्राप्त चीनी का वितरण अंत्योदय परिवारों में किया जाए। रघुवर दास झारखण्ड मंत्रालय में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग की समीक्षा कर रहे थे।
दास ने धान अधिप्राप्ति योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि धान अधिप्राप्ति के बाद जिस एजेंसी द्वारा किसानों को भुगतान नहीं किया गया है, उन्हें शीघ्र भुगतान किया जाए। भुगतान नहीं करने पर उन्हें काली सूची में डालते हुए किसानों को भुगतान की कार्रवाई की जाए। धान अधिप्राप्ति योजना में किसानों को कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है। उन्होंने धान आधिप्राप्ति के क्रम में किसानों को हो रही कठिनाईयों को दूर करने हेतु एक कमिटी बनाने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि उज्जवला योजना के तहत् अक्टूबर 2018 तक सभी 28 लाख 53 हजार 904 चिन्हित परिवारों को एल.पी.जी. सिलेंडर एवं चूल्हा उपलब्ध हो, इसके लिए मासिक लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करें।
दास ने पी.टी.जी. डाकिया योजना की भी समीक्षा की। इस योजना के अंतर्गत 68 हजार 731 आदिम जनजाति परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। एक तिथि निर्धारित करते हुए प्रत्येक माह इस तिथि तक सभी आदिम जनजाति परिवारों को उनके निवास स्थान पर 35 किलोग्राम चावल पैकेट के रूप में उपलब्ध हो जाए, इसके लिए सभी समुचित व्यवस्था करने का निदेश दिया गया।
Follow @JansamacharNews