Jharkhand assembly

झारखण्ड में विधान सभा चुनाव, आचार संहिता उल्लंघन के 127 मामलों

झारखण्ड (Jharkhand) में विधान सभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर 15 दिसंबर, 2019 तक आचार संहिता (Code of conduct ) के उल्लंघन से संबंधित 127 मामलों की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly elections)  की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता प्रभावी है।

इस सिलसिले में आचार संहिता (Code of conduct )  उल्लंघन को लेकर दर्ज होने वाली प्राथमिकी की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बाबत 127 प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है, जबकि 10 दिसंबर तक कुल 107 प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

पिछले पांच दिन में आचार संहिता (Code of conduct )  उल्लंघन को लेकर  20 नई प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी है।

सबसे ज्यादा आचार संहिता (Code of conduct )  उल्लंघन पूर्वी सिंहभूम में 17 प्राथमिकी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा 17 प्राथमिकी पूर्वी सिंहभूम में दर्ज की गई है। पलामू में 17, धनबाद में 13, गढ़वा में 11, गिरिडीह में 16 रांची में 3, बोकारो में 13, सरायकेला-खरसावां में 1, जामताड़ा में 7, सिमडेगा में 1 औऱ लोहरदगा में 2, पाकुड़ में 2, गुमला में 1, कोडरमा में 5, साहेबगंज में 2, गोड्डा में 6, रामगढ़ में हजारीबाग में 1 औऱ चतरा में 1 प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सी-विजिल पर आचार संहिता (Code of conduct )  उल्लंघन के रांची से सबसे ज्यादा 477 शिकायतें मिलीं

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ( Chief Electoral Officer) ने बताया कि सी-विजिल (C Vigil)  पर आचार संहिता (Code of conduct ) उल्लघंन को लेकर 1959 शिकायतें मिल चुकी है।

इसमें बोकारो में 123, चतरा में 48, देवघर में 36, धनबाद में 216, दुमका में 103, पूर्वी सिंहभूम में 171, गढ़वा में 91, गिरिडीह में 76, गोड्डा में 44, गुमला में 43, हजारीबाग में 63, जामताड़ा में 23, खूंटी में 49, कोडरमा में 135, लातेहार में 26, लोहरदगा में 22, पाकुड़ में 52, पलामू में 52, रामगढ़ में 26 , रांची में 477, साहेबगंज में 17, सरायकेला-खरसांवा में 22, सिमडेगा में 17 औऱ पश्चिमी सिंहभूम में 27 शिकायतें मिली हैं. इनमें से 204 शिकायतें सही पाई गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि 6 मामलों को छोड़कर बाकी सभी का निष्पादन कर दिया गया है।

इससे पहले 10 दिसंबर तक आचार संहिता के उल्लंघन की 1820 शिकायतें सी-विजिल पर दर्ज कराई गई थी।