रांची, 19 जून (जनसमा)। झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि हम सबों को आपसी सहयोग और विश्वास के साथ झारखण्ड को देश के अग्रिम राज्यों की पंक्ति में लाना है। आने वाले पाँच वर्षो में झारखण्ड पूरी दुनिया के समृद्ध क्षेत्रों में से एक होगा।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को मान सम्मान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भारत आनेवाले समय में फिर से विश्वगुरू बनने की राह पर है। तीन वर्षो में देश के 68 प्रतिशत लोगों के पास अपने बैंक खाते हैं। इससे गरीब-गुरबों को भी बैंकिंग सुविधाएँ हासिल हुई हैं। इन तीन वर्षो में 29 करोड़ गरीब परिवारों के खातों में डीबीटी के माध्यम से पैसे उपलब्ध कराए गए हैं। निश्चित तौर पर देश की अर्थव्यवस्था में आम आदमी की भागीदारी बढ़ी है।
रघुवर दास सोमवार को चतरा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सीसीएल एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ’सबका साथ सबका विकास सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 10.34 करोड रू. की लागत से निर्मित प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय भवन, प्रतापपुर एवं कान्हाचट्टी सहित आवासीय भवनों का उद्घाटन किया एंव दिब्यांग बच्चों को ट्रायसाईकिल वितरित किया।
उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य सिर्फ विकास एवं तीव्र विकास ही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम को एक जन आंदोलन बनाने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाकर देश को सशक्त बनाया जाएगा।
रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार सभी बेटियों को पढ़ाने के लिए प्रति प्रतिबद्ध है। किसी भी बेटी को धनाभाव के कारण पढ़ाई से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। यदि ऐसी स्थिति आती है तो 181 पर कॉल कर सूचना दें ताकि किसी भी बेटी को पढ़ाई से वंचित नही रहना पड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार डेढ़ माह के भीतर महिलाओं, अनुसूचित जाति/जन जाति के युवाओं के लिए ग्रामीण परिवहन से संबंधित र्स्टाट-अप योजना शुरू करेगी इसमें शामिल होने वाले वाहन मालिक ग्रामीण क्षे़त्रों में यात्री वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
Follow @JansamacharNews