Shaheed

शहादत के मामले में झुंझुनू देश में पहले स्थान पर

जयपुर, 23 जून । देश में राजस्थान का झुंझुनू ही एक ऎसा जिला है, जहां के जवानों ने सेना में सर्वाधिक भागीदारी और शहादत देकर प्रथम पंक्ति में अपना नाम दर्ज किया है।

यह जानकारी देते हुए राज्य सैनिक कल्याण सहलाकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने कहा कि धन्य है वो माताएं और वीरांगनाएं, जिन्होंने अपने पुत्रों और पतियों को देश की सीमा रक्षा के लिए  भेजा  और उन्होंने सीमाओं की रक्षा करते हुए हंसते.हंसते अपने प्राणों का बलिदान दिया।

शहीद सम्मान यात्रा के तीसरे दिन झुंझुनू जिले के चिड़ावा एवं सूरजगढ़ पंचायत समिति के 12 गांवों के 21 शहीदों का उनके गांवों में मरणोपरांत श्रद्धांजलि दी गई।

जिन स्थानों पर शहीदों की मूर्तियां नही बनी हुई है उनके परिजनों से कहा गया है कि शहीद स्मारक बनाने के लिए भूमि उपलब्ध करवाएं ताकि उसकी चार दीवारी और स्टेच्यू का निर्माण क्षेत्रीय विधायक कोटे से और मूर्ति का निर्माण भामाशाहों के सहयोग से कराया जा सके।

बाजौर ने  कारगिल युद्ध से पहले शहीद हुए जवानों के आश्रितों में से परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी लगवाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने का भरोसा दिलवाया और आशा व्यक्त की कि नियमों में शिथिलता प्रदान करवाते हुए इसमें भी हमें कामयाबी मिलेगी।