जेएनयू के कुलपति ने छात्र की आत्महत्या पर शोक जताया

नई दिल्ली, 14 मार्च | जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम. जगदेश कुमार ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के एक छात्र की आत्महत्या पर शोक जताया और ईश्वर से छात्र के परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। एम. जगदेश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “मुथुकृष्णन जे. के असामयिक और दुखद निधन से जेएनयू समुदाय दुखी है। हम ईश्वर से इस कठिन क्षण में उनके परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं।”

जेएनयू के एम.फिल छात्र मुथुकृष्णन उर्फ कृष रजनी 13 मार्च को अपने दोस्त के कमरे में पंखे से लटके मिले था।

कहा जा रहा है कि वह खाना खाने के लिए मुनिरका विहार स्थित अपने एक दोस्त के घर गए थे। बाद में उन्होंने सोने का बहाना करके खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।

पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई जहां उसने रजनी को पंखे से लटका पाया।

रजनी का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन उनके द्वारा कथित तौर पर घटना से कई दिन पहले लिखी गई एक फेसबुक पोस्ट से प्रशासन के प्रति उसकी नाराजगी और उनके साथ भेदभाव किए जाने का संकेत मिला है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।   –आईएएनएस