नई दिल्ली, 31 अगस्त | अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी बुधवार को जब आईआईटी दिल्ली पहुंचे तो बारिश के कारण जलभराव को देखकर दंग रह गए। उन्होंने इस पर चुटकी लेते हुए लोगों से यह भी पूछ डाला कि कहीं वे नाव में तो नहीं आए? दिल्ली में बुधवार सुबह हुई बारिश के कारण केरी को भी परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें आईआईटी दिल्ली में अपने भाषण के लिए पहुंचने में देर हो गई।
आईआईटी दिल्ली के सामने वाली सड़क पर एक फीट गहरा पानी भरा था।
यहां पहुंचने के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि आप यहां नाव से आए हैं या किसी ऐम्फिबीअस (जल एवं थल में चलने योग्य वाहन) से?” उनका ऐसा कहते ही लोगों की हंसी छूट गई।
बारिश के कारण उन्हें बुधवार को राजधानी में तीन धार्मिक स्थलों पर जाने के अपने कार्यक्रम को भी स्थगित करना पड़ा। उन्हें आज शीशगंज गुरुद्वारा, जामा मस्जिद और गौरी शंकर मंदिर जाना था, लेकिन बारिश के कारण इसे टाल दिया गया।
केरी का काफिला सोमवार को भी यातायात जाम में फंस गया था और उन्हें हवाईअड्डे से अपने होटल पहुंचने में करीब एक घंटा लगा। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews